खबर लहरिया ताजा खबरें मध्यप्रदेश में चोर ने निगली चेन, पुलिस ने सर्जरी कराकर निकलवाई

मध्यप्रदेश में चोर ने निगली चेन, पुलिस ने सर्जरी कराकर निकलवाई

साभार: विकिमीडिया कॉमन्सpolice

मध्य प्रदेश पुलिस ने चेन लूटकर भागे एक आरोपी से चंद मिनटों में चेन बरामद कर ली। दरअसल, पुलिस से बचने के लिए चोर ने सोने की चेन निगल ली, जिसके बाद पुलिस ने उसके पेट की सर्जरी कराई और चेन जब्त की।
इसके लिए मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस को कैश प्राइज से भी सम्मानित किया गया है।
बता दें, दो मोटरसाइकल सवार जबलपुर की डिफेंस कॉलोनी में घर से बाहर सो रही एक 70 वर्षीय महिला के गले से सोने की चेन लूटकर भाग गए। जब महिला ने चिल्लाना शुरू किया तो इलाके के लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चंद मिनटों के अंदर दोनों आरोपियों को भीड़भीड़ वाले इलाके से पकड़ लिया। उनमें से एक ने पुलिस को भटकाने के लिए चेन निकल ली।
इसके बाद पुलिस आरोपी को सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज लेकर गई जहां एक्स-रे रिपोर्ट में सामने आया कि जूलरी का एक टुकड़ा उसकी पसलियों में अटका है। पुलिस ने आरोपी की एंडोस्कॉपिक सर्जरी कराने का फैसला किया जो कुछ ही समय में सफलतापूर्वक खत्म हुई। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पेट से निकाली गई जूलरी दिखाई।