झांसी। देश के सबसे मशहूर और सफल हौकी के खिलाड़ी थे ध्यान चंद जिन्हें प्यार से लोग दद्दा जी बुलाया करते थे। ध्यान चंद ने जीवन के आखिरी साल झांसी में गुज़ारे। उनके नाम पर बने स्टेडियम में आज ना तो हौकी प्रशिक्षक हैं और हौकी मैदान के नाम पर झाडि़यों का ढेर है।
खेल अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि स्टेडियम में मरम्मत 2001 से चल रही है। अब तक हौकी मैदान तैयार नहीं है। इसके लिए बजट सरकार पास करती है। प्रशिक्षकों की नियुक्ति भी लखनऊ निदेशालय से होती है। झांसी से हौकी के कई खिलाड़ी जैसे सुबोध खांडेकर और नेहा सिंह सफल हुए पर इन्हें भी प्रशिक्षण के लिए शहर से बाहर जाना ही पड़ा।
भूल गए दद्दा जी को
पिछला लेख