वित्तीय सेवा कंपनी ‘क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी’ जो ज्यूरिक, स्विटज़र्लन्द में है, के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार,भारत के 1 प्रतिशत सबसे अमीर अब देश के 58.4 प्रतिशत धन के मालिक हैं। यह पिछले साल की रिपोर्ट के 53 प्रतिशत से ज्यादा है। सबसे अमीर 1 प्रतिशत लोगों का धन पिछले दो वर्षों में तेजी से बढ़ रहा है।
इसके विपरीत, आंकड़े बताते हैं कि देश में50 प्रतिशत लोगों के पास इसका केवल 2.3 प्रतिशत धन है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में जिस गति से धन बढ़ रहा है उस गति से विकास नहीं हो रहा है।
तथ्य यह है कि वयस्क आबादी का 64 प्रतिशत (6.84 लाख रुपये)लोग धन के अभाव में हैं। वहीं, रूस में देश का74.3 प्रतिशत धन, 1 प्रतिशत अमीरों के पास है और वहां भी काफी गरीबी है।
साभार: द वायर