भुभनेश्वर, ओडिशा। भारत में चल रही हाॅकी चैम्पियन्ज़ ट्राॅफी की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत को सेमी फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार मिली। इसी हार के साथ दोनों देशों की टीमों में तनाव छिड़ गया। 14 दिसंबर को फाइनल मैच में जर्मनी ने पाकिस्तान को दो गोल मारकर हरा दिया।
13 दिसंबर के सेमी फाइनल के बाद भारतीय हाॅकी टीम और मैनेजर का आरोप था कि पाकिस्तानी टीम ने उनके साथ इशारों से बद्तमीज़ी की थी। जब इस शिकायत पर कोई कदम नहीं उठाया गया तो भारतीय हाॅकी फेडरेशन ने धमकी दी कि अगले दो सालों तक दोनों देश एक दूसरे के साथ कोई मैच नहीं खेलेंगी।