भारत और चीन। दोनों देशों में पिछले कुछ हफ्तों से मच्छरों के काटने से फैलने वाले डेंगू बुखार ने हज़ारों लोगों को बीमार किया है और कुछ की मौत भी हुई है।
गुआंगडौंग, चीन। दक्षिण चीन के गुआंगडौंग जिले में अब तक सैंतिस हज़ार से ज़्यादा डेंगू के केस दर्ज किए जा चुके हैं। 23 अक्टूबर को जिले में पांच सौ नए केस सामने आए। अब तक कुल छह मरीज़ों की जान जा चुकी है।
भारत। भारत में राजधानी दिल्ली से लेकर मुम्बई और पटना तक डेंगू के केस रिपोर्ट किए जा रहे हैं। अक्टूबर में पटना में अब तक कुल तीस मामले सामने आए हैं जिनमें से चैदह का इलाज पटना मेडिकल कालेज में चल रहा है और एक मौत हो चुकी है।
दिल्ली में इस सीज़न बयालिस प्रतिशत ज़्यादा केस सामने आए हैं। अब तक डेंगू के दो सौ मरीज़ हुए हैं और एक आठ साल के बच्चे की मौत की खबर है। मुम्बई में डाक्टर हैरान हैं कि कमज़ोर मानसून के बावजूद अब भी रोज़ाना तीन से चार मरीज़ भर्ती किए जा रहे हैं। मुम्बई में अब तक दो मरीज़ मर चुके हैं और कई अस्पतालों में आधे से ज़्यादा बिस्तर डेंगू मरीज़ों से भरे हैं।
भारत और चीन में डेंगू का प्रकोप
पिछला लेख