खबर लहरिया राजनीति भारतीय रेल में प्लेन जैसे शौचालय का प्लैन

भारतीय रेल में प्लेन जैसे शौचालय का प्लैन

साभार: विकिमीडिया कॉमन्स

भारतीय रेलवे के शौचालयों का कायाकल्प होने वाला है, ट्रेनों में अब एयरलाइंस में लगाए जाने वाले टॉयलेट लगाये जाएंगे।

ये टॉयलेट आयातित कोरियाई मैटरेलिय से बना है। एसी कोचों में लगने वाले नए टॉयलेट की अंदरूनी बनावट पश्चिमी शैली की होगी।

सूत्रों के अनुसार, रेलवे को हर टॉयलेट अपग्रेड करने की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये पड़ेगी। गौरतलब है कि भारत की ‘लाइफलाइन’ कही जाने वाली भारतीय रेलवे में सुधार के कटिबद्ध रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हाल ही में अधिकारियों को ट्रेन लेट होने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। उससे पहले प्रभु ने ट्रेन में खाना देने वाले एक कैटरर की सेवा पर खराब खाना देने की शिकायत के बाद रोक लगा दी और 16 अन्य कैटरर को ब्लैट लिस्ट में डाल दिया गया।