वेस्ट इंडीज़। भारत, श्री लंका और वेस्ट इंडीज़ में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत को लगातार दो बार मिली हार। 30 जून को पहले वेस्ट इंडीज़ ने भारत को हराया और फिर श्री लंका ने तो प्रतियोगिता के दूसरे मैच में भारत को हैरान कर दिया। पहले श्री लंका की टीम ने एक विकेट खोकर तीन सौ अड़तालिस रन बनाए और फिर भारत को दो सौ रन भी नहीं बनाने दिए। श्री लंका की टीम एक सौ साठ रन से जीती।
हाल में सारे मैच जीतती आ रही भारतीय टीम के लिए ये प्रतियोगिता एक बुरे सपने के जैसे हो गई है। पहले ही मैच में टीम के कप्तान धोनी को चोट लग गई और आने वाले मैचों से अब वो बाहर रहेंगे। उनकी जगह विराट कोहली को कप्तानी संभालने का मौका मिला है। कहीं न कहीं इन दोनों मैचों से ये भी साफ है कि भारतीय बल्लेबाज़ी षिखर धवन पर कुछ समय से निर्भर रही है। भारत का तीसरा मैच वेस्ट इंडीज़ के साथ 5 जुलाई 2013 को हुआ।
भारतीय क्रिकेट को लगा करारा झटका
पिछला लेख