खबर लहरिया मनोरंजन बैंक चोर

बैंक चोर

निर्देशक:- बंपी
निर्माता:- अशीष पटेल
कलाकार:- रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय और रिया चक्रवर्ती

इस फिल्म में रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं। रितेश एक चोर ‘चंपक चंद्रगुप्त चिपलुंकर’ की भूमिका में हैं, जो दुनिया का सबसे घटिया चोर है। वहीं विवेक ओबेरॉय सीबीआई ऑफिसर ‘अमजद खान’ बने हैं, जो बैंक डकैती को रोकना चाहते हैं। वहीं रिया चक्रवर्ती फिल्म में क्राइम रिपोर्टर गायत्री गांगुली बनी हैं। फिल्म की कहानी में चंपक चंद्रगुप्त चिपलूंकर नाम का चोर अपने दो साथियों के साथ बैंक डकैती करने की योजना बनाते हैं, जिसके लिए चंपक साधू और उसके साथी गुलाब, गेंदा हाथी और घोडे़ का भेष रखकर बैंक जाते हैं। फिल्म में बाबा सहगल भी हैं, जो एक डायलोग बोलते हैं कि ‘लिप्स हैं तेरे लाल, काले हैं तेरे बाल, पहले आया अन्ना बाद में केजरीवाल।’
आपको बता दें कि रितेश के किरदार के लिए पहले कपिल शर्मा को लिया जा रहा था, पर समय की व्यस्तता के कारण उन्होंने ये फिल्म नहीं की। फिल्म का टाइटल गीत ‘हम है बैंक चोर’ बहुत मजेदार हैं, जिसे कैलाश खेर ने गाया है। इस फिल्म के साथ विवेक ओबरॉय तीन साल बाद परदे में दिखेंगे।