30 जून की आधी रात को जब जीएसटी लागू हो रहा था, और दिल्ली में खूब हलचल मची हुई थी, वहीँ राजस्थान में एक बच्ची पैदा हुई, जिसका नाम उसके माता पिता ने जीएसटी ही रख दिया।30 जून की आधी रात को जब जीएसटी लागू हो रहा था, और दिल्ली में खूब हलचल मची हुई थी, वहीँ राजस्थान में एक बच्ची पैदा हुई, जिसका नाम उसके माता पिता ने जीएसटी ही रख दिया।मामला राजस्थान के पाली जिले का है, जहां जीएसटी लागू होने के साथ ही पैदा हुई बच्ची का नाम भी जीएसटी रख दिया। शहर के महालक्ष्मी गली में रहने वाले जसराज की पत्नी को 30 जून को प्रसव पीड़ा होने पर बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और रात को बारह बजे उसकी पत्नी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, जिसमें एक लड़की और एक लड़का पैदा हुआ, और लड़की का नाम जीएसटी रख दिया। पिता ने ये भी बताया कि ये केवल उसका घरेलू नाम होगा। बच्ची का यह अनूठा नाम रखने को लेकर शहर में भी इसकी चर्चा हो रही है।
बेटी का नाम रखा ‘जीएसटी’
पिछला लेख