नियमित रूप से सार्वजनिक परिवहनों में सफर करने वाली माओं के लिए एक अच्छी खबर है। बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) महिलाओं के बच्चों को स्तनपान कराने के लिए अलग कमरा देने जा रही है।
बीएमटीसी ने इस योजना के लिए निर्भया कोष के तहत केंद्र से 2.25 करोड़ रुपये का बजट देने का अनुरोध किया है।
बता दें कि दो साल पहले, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने राज्य के बस स्टेशनों में स्तनपान कराने के लिए अलग से कमरे बनाये थे। इस कदम को काफी लोकप्रियता मिली थी और महिलाओं ने यात्राओं के दौरान बच्चों को स्तनपान कराने वाली दिक्कतों को लेकर खुल कर बात भी की थी।
ये उन महिलाओं के लिए विशेष रूप से आवश्यक हैं जो मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन द्वारा अक्सर यात्रा करती हैं और बच्चों को स्तनपान न करा पाने की वजह से परेशानियों का सामना करती हैं।
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह कदम महिला कंडक्टरों और बस टर्मिनल पर काम करने वाली महिला कर्मचारियों की मदद के लिए भी था। आशा है महिलाओं को इससे सहूलियत मिलेंगी।