गुड़गांव, हरियाणा। मशहूर और सम्मानित पत्रकार बी.जी. वर्गीज़ का 30 दिसंबर को निधन हो गया। वे अट्ठासी साल के थे। वर्गीज़ ने कई बड़े अंग्रेज़ी अखबारों में काम किया और 1969 में वे हिंदुस्तान टाइम्ज़ अखबार के संपादक बने। इसके पहले वे प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ काम करते थे। 1975 में जब देश में आपात्कालीन घोषित किया गया तो वर्गीज़ ने खुलकर इंदिरा गांधी के इस फैसले की बुराई की। उनकी निडर पत्रकारिता के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘रेमन मैगसेसे’ पुरस्कार दिया गया था।
बी.जी. वर्गीज़ नहीं रहे
पिछला लेख