खबर लहरिया सीतामढ़ी बिहार को मिले केंद्र सरकार से बारह हज़ार करोड़

बिहार को मिले केंद्र सरकार से बारह हज़ार करोड़

नई दिल्ली। 18 अप्रैल को केंद्रीय सरकार ने बिहार राज्य के लिए बारह हज़ार करोड़ का खास पैकेज देने की घोषणा की। हालाकि बिहार की सरकार ने केंद्रीय सरकार से बीस हज़ार करोड़ की मांग की थी। अगले साल के लोकसभा चुनावों को देखते हुए माना जा रहा है कि ऐसा करके कांग्रेस राजनीति कर रही है।
कुछ ही हफ्ते पहले राज्य की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार ने मनरेगा में मजदूरी कम कर दी थी। केंद्र सरकार ने ये पैकेज बिहार के लिए इस ही पंच वर्षीय योजना के तहत घोषित किया है। इसका मतलब है कि बिहार सरकार को ये रकम चार सालों में ही खर्चनी है क्योंकि पंच वर्षीय पिछले साल ही शुरू हो गई थी। अब देखना ये है कि बिहार सरकार इस रकम का क्या उपयोग करती है और बिहार के लोगों तक इस आर्थिक मदद का लाभ कैसे पहुंचाएगी।