जिला सीतामढ़ी प्रखंड रीगा गांव बभनगमा। वहां गुमती नम्बर पैसठ पर फाटक नहीं है। जिस कारण वहां घटना होती रहती है।
वहां के अयोघी पावान, रामईश्वर पासवान, रामचन्द्र पासवान का कहना है कि यहां रेलवे गुमती के पास शुरू से ही फटक नहीं है एक बार फाटक बनने के लिए समान गिरा हुआ था। लेकिन किसी न किसी कारण से उठ के चल गया। वो तो सेन्ट्रल सरकार ही जानेंगे। यहां फाटक नहीं रहने से हमेशा कुछ न कुछ धटना होत रहता है। कुछ ही दिन पहिले गन्ना से भड़ा ट्रैक्टर ट्रेन से ट्क्कर के गढ़ा में उलट गया था। यहां पर फाटक होना बहुत जरूरी है वहां के गार्ड ष्याम कुमार कहना है कि हम सात बजे सुबह से सात बजे शाम तक काम करते हैं रात में घर चले जाते है।
रीगा के स्टेशन अधीक्षक विश्वनाथ प्रसाद का कहना है कि हम लोगों का ये काम नहीं है। यह इंजिनियर विभाग का काम है। बहुत गेट है जहां फाटक नहीं है। वहां पर प्राइवेट से गार्ड रखा गया है।
बिना फाटक का गुमती
पिछला लेख