खबर लहरिया जवानी दीवानी बारहवी कि परीक्षा में फेल हुए छात्र ने लिखा मनोबल बढ़ाने वाला खुला खत

बारहवी कि परीक्षा में फेल हुए छात्र ने लिखा मनोबल बढ़ाने वाला खुला खत

साभार: विकिमीडिया कॉमन्स

पिछले ही दिनों सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आया है।  कई विधार्थियों ने इसमें ऊँची छलांग लगायी है तो कईयों के दिल भी टूटे।  ऐसे हालातों में एक फेल हुए छात्र ने अपनी मानसिक प्रतिक्रिया को फेसबुक पर लिख कर सबके सामने रखा।

छतरपुर के मूलनिवासी और दिल्ली में रहने वाले 17 साल के वैभव झा ने फेल होने के बाद अपनी गलतियों और नाकामयाबी को स्वीकारते हुए, अपने ही जैसे बाकी फेल छात्रों को इस खुले खत द्वारा साहसी बनने और हार न मनाने के लिए कहा है।  

अपने खत में वैभव ने कहा, असफलता का सामना करना मुश्किल है। लेकिन यह नामुमकिन भी नही है। हम असफल तब तक नहीं होंगे जब तक हम हार न मान लें। परीक्षाएं महज जिंदगी का हिस्सा है न कि पूरी जिंदगी। अगर हम असफल हो भी गए हैं तो कोई बात नहीं। फिर से उठें और फिर से मेहनत करने में जुट जाएं। जिंदगी में आगे बहुत से मौके आयेंगे।