जिला सिंगरौली, मध्य प्रदेश। 20 अप्रैल को सिंगरौली जिले में हुए सामूहिक बलात्कार केस ने फिर लड़कियों की सुरक्षा और बलात्कार के प्रति लोगों की सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले मे चैदह साल की दलित लड़की के साथ पांच लड़कों ने बलात्कार किया था और फिर उसे एक सुनसान जगह फेंक कर भाग गए थे।
वैधान पुलिस थाने ने डाक्टरी जांच के आधार पर एक प्रेस विज्ञप्ती में उस लड़की को ‘यौन संबंधों क आदी’ बताया। जिस जांच को इस बात का असधार बनाया गया है उस जांच पर हाल हीं में सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। जिले के पुलिस आई.जी. पवन श्रीवास्तव ने कहा कि ये टेस्ट रोक के बावजूद कैसे करवाया गया इसकी जांच की जाएगी।
बलात्कार मामले में जांच प्रक्रिया पर बवाल
पिछला लेख