बनारस। बनारस में भरथरा से शिवपुर गांव तक जाने के रास्ते में पड़ने वाली वरुणा नदी पर पिछले सात सालों से पुल अधूरा बना पड़ा है। यह रास्ता भरथरा से शिवपुर कचहरी समेत कई दूसरे रास्तों को जोड़ता है। पुल के बनने से काशी विद्यापीठ और अराजीलाइन्स ब्लाक के कई गांवों के लोग घंटों की दूरी कुछ मिनट में तय कर सकते हैं। लोहता क्षेत्र के भरथरा, बेदौली, छितौनी, महमूदपुर और आसपास के दर्जनों गांवों से जिला मुख्यालय की दूरी अभी 15-20 किलोमीटर पड़ती है जबकि पुल बनने के बाद यह 3 किलोमीटर रह जाएगी। पुल 2005 में बनना शुरू हुआ था। उस समय सपा की सरकार थी। इसके बाद मायावती की सरकार बनीं। फिर समाजवादी पार्टी की सरकार है।
बदलीं तीन सरकारें पर नहीं बना पुल
पिछला लेख