नई दिल्ली। राजनीतिक विवाद के बाद आखिरकार मानव संसाधन मंत्रालय को यह स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा कि क्रिसमस के दिन (25 दिसंबर) सभी सरकारी स्कूल और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे।
10 दिसम्बर को नवोदय विद्यालय समिति के कमिश्नर ने कहा था कि 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ मनाया जाए और स्कूलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित हो। यह आदेश 12 दिसंबर को सारे केंद्रीय विश्वविद्यालयों को भी गया था क्योंकि इन सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों के नियम और बजट इस मंत्रालय के तहत बनाए जाते हैं।
जब विवाद हुआ और ये कहा गया कि ये ईसाइयों के धार्मिक अधिकारों पर हमला है तो सब चीज़ों का जि़म्मेदार मीडिया को ठहराते हुए सरकार ने जवाब दे दिया कि इस तरह के आदेश भेजे ही नहीं गए थे।
बड़े दिन की छुट्टी पर विवाद
पिछला लेख