खबर लहरिया बाँदा बजने लगा एफ.एम.

बजने लगा एफ.एम.

जिला बांदा। लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार वो समय आ ही गया जब लोगों को एफ.एम की गूंज सुनाई देगी। इंदिरा नगर में दूरदर्शन केंद्र परिसर में लगभग छह करोड़ की लागत से एफ. एम. रेडियो स्टेशन तैयार किया गया है।
प्रसार भारती के सहायक जन सूचना अधिकारी घनश्याम ने बताया कि करीब एक साल से लोगों को इसका इंतजा़र था। यहां नौ लोगों का स्टाफ है। अक्टूबर 2013 में ही यह स्टेशन बनकर तैयार हो गया था, लेकिन उद्घाटन न हो पाने के कारण यह चालू नहीं हो पा रहा था। पर अब बांदा के साथ साथ सौ किलोमीटर की दूरी पर बसे इलाकों में भी एफ.एम की गूंज सुनाई देगी। यानी चित्रकूट, महोबा समेत अन्य जिलों के लोग भी एफ.एम. का लुत्फ ले सकेंगे।
इंदिरानगर मोहल्ले के श्याम नारायण, रघुराज और आवास विकास के अंशु, जोयब, राधिका का कहना है कि बिल्डिंग तो बहुत पहले बनकर तैयार हो चुकी थी, लेकिन अब लग रहा है कि मुंबई से सीधे प्रसारित होने वाले गाने हम भी सुन सकेंगे।