मध्य प्रदेश के भिंड शहर में बछड़े की मौत पर एक महिला को पंचायत ने अजीबोगरीब सजा सुना दी है।
55 साल की कमलेशी को समाज ने गोवंश की हत्या का दोषी ठहराते हुए एक हफ्ते के लिए गांव से बाहर निकाल दिया और आदेश दिया कि वह दूसरे गांव में रहकर सात दिन तक भीख मांगे और उससे जमा पैसे से गंगा स्नान कर खुद को ‘शुद्ध‘ करके ही वापस लौटे।
दरअसल, कमलेशी की गलती यह थी कि बछड़ा जब अपनी मां का दूध पी रहा था, तो उसने उसे जबरन हटाने की कोशिश की। बछड़े के अड़ने पर कमलेशी ने उसे हटाने के लिए रस्सी खींची, जो उसके गले में कस गई। बछड़ा गिर गया और थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई।
बछड़े की मौत की भनक लगते ही गांववालों ने सुबह पंचायत कर अपना फरमान सुना दिया। फरमान को सुनकर कमलेशी रोने लगीं।