फिल्म का नाम: अ फ्लाइंग जट्ट
निर्देशक: रेमो डिसूजा
सितारे: टाइगर श्रॉफ, नाथन जोंस, जैकलीन, अमृता सिंह
यह कहानी पंजाब के ‘करतार सिंह कॉलोनी’ में रहने वाले अमन (टाइगर श्रॉफ) की है, अमन की मां (अमृता सिंह) उससे घर के साथ-साथ बाहर के भी काम कराती है। साथ ही अक्सर उसे उसके पिता के पराक्रम के बारे में बताती रहती है, अमन एक स्कूल में मार्शल आर्ट का टीचर है जहां उसकी मुलाकात कीर्ति (जैकलीन) से होती है और इश्क पनपने लगता है। कहानी में मोड़ तब आता है जब शहर का दबंग व्यापारी मल्होत्रा (के के मेनन), अपने साथ काम करने वाले बलशाली राका (नाथन जोंस) को बुलाकर, अमन की कॉलोनी को नष्ट करने का ऑर्डर देता है। फिर कहानी में ट्विस्ट आता है। अमन को अपनी शक्तियों का एहसास होता है और वो ‘फ्लाइंग जट्ट’ के नाम से मशहूर होने लगता है, अपने शहर के लोगों को बचाने के लिए फ्लाइंग जट्ट, राका से लड़ाई करता है और अंततः उसका नाश कर देता है।
फिल्म की कहानी ऐसी है जिसे आप पहले से ही समझ जाते हैं और फिल्म काफी लंबी लगने लगती है। वैसे फिल्म के माध्यम से कुछ शिक्षाएं भी दी गई हैं जैसे प्रदूषण से कैसे बचें, कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाएं।
फ़िल्म के एक्शन सीन बहुत अच्छे हैं। वैसे ये फिल्म बच्चों को जरूर आकर्षित करेगी।
रिपोर्ट- खबर लहिरया ब्यूरो