सिडनी, आॅस्ट्रेलिया। 15 दिसंबर को आॅस्ट्रेलिया देश के सिडनी शहर के एक होटल में एक बंदूकधारी व्यक्ति ने सत्रह लोगों को बंदी बनाए रखा। सालह घंटे बाद पुलिस ने इस व्यक्ति को मारकर लोगों को छुड़ाया पर घटना में दो बंधक मारे गए।
15 दिसंबर की सुबह मन हरुण मोनिस नाम के व्यक्ति ने एक होटल में नौ ग्राहकों और आठ स्टाफ के लोगों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। मोनिस ईरान देश का था और 1996 से आॅस्ट्रेलिया में रह रहा था। मोनिस को आॅस्ट्रेलिया सेना का अफगानिस्तान में होना पसंद नहीं था और इसलिए उसने शहीद हुए सिपाहियों को खूनी मानते हुए उनके परिवारों को चिट्ठियां भेजी थीं। इसलिए उसके खिलाफ केस चल रहा था। केस में उसके प्रार्थना पत्र को जब मंज़ूरी नहीं मिली तो उसने यह कदम उठाया।
15 दिसंबर को जब पुलिस ने होटल के अंदर से गोलियों की आवाज़ सुनी तो जवाबी हमला किया जिसमें मोनिस मारा गया।