राज्यों में विधानसभा चुनावों में पार्टियां जहां सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रही हैं वहीं सोशल मीडिया भी अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रही है। ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में भाग लें इसके लिए फेसबुक ने दो नए टूल आरम्भ किए हैं।
उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोआ में मतदान वाले दिन ‘पोलिंग डे’ रिमाइंडर भेजा जाएगा। ऐसे नौजवान जो 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं उनके न्यूज फीड में सबसे ऊपर यह दिखेगा, और उन्हें याद दिलाएगा कि आज मतदान है। इस पर चुनाव आयोग की वेबसाइट का लिंक भी होगा, जिससे लोग अपने पोलिंग बूथ और पोलिंग डे से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही लोगों के पास एक ऑप्शन ये भी रहेगा कि वे वोट करने के बाद इसे अपने मित्रों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इसके लिए ‘शेयर यू वोटेड’ का विकल्प होगा।
फेसबुक के अधिकारी का कहना है कि वे चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग में हिस्सा ले इस वजह से उन्हें जागरूक करने के लिए यह टूल शुरू किया गया है।
आपको बता दें कि अमेरिका में हुए चुनाव के दौरान भी लोगों को जागरूक करने के लिए फेसबुक ने ‘आई एम वोटर’ का रिमाइंडर दिया था।