बालीवुड में क्या कहानियों का आकाल पड़ गया है? ‘किल दिल’ फिल्म देखकर तो ऐसा ही लगता है। पिछले साल आई ‘गुंडे’ फिल्म की कहानी और इस फिल्म की कहानी में फर्क करना मुश्किल हो जाएगा।
कहानी में दो दोस्त हैं – रणवीर सिंह और अली ज़फर। वह एक बड़े गैंगस्टर (बदमाश) के लिए काम करते हैं। इस किरदार को गोविंदा ने बखूबी निभाया है। ये गैगस्टर ही दोनों दोस्तों के लिए मां और बाप है। दोनों की दोस्ती ऐसी कि एक दूसरे के लिए जान कुर्बान कर दें। लेकिन इसी बीच आ जाती है परीनीति चोपड़ा। दोनों एक ही लड़की को अपना दिल दे बैठते हैं। बस फिर तो दोस्ती, वफादारी सब कुछ दाव पर लग जाता है।
इस फिल्म में एक गोविंदा हैं जिन्होंने ऊर्जा भर दी। परीनीति चोपड़ा को एक नए रूप में देखा गया है। जहां फिल्म का पहला हिस्सा काफी रोमांचक है, वहीं दूसरे हिस्से में कुछ खास नहीं है। इस तरह की फिल्में तो पहले भी बनी हैं जिनमें गुंडे, मारधाड़ और गोलियों की बरसात लगभग हर सीन में है। यह तो नहीं कह सकते कि फिल्म बेहतरीन है पर शायद एक्शन फिल्में देखने वाले इसे एक बार देखने की कोशिश कर ही सकते हैं।
फिल्मी दुनिया से – पुरानी कहानी कहती किल दिल
पिछला लेख