खबर लहरिया मनोरंजन फिल्मी दुनिया – अब भी टाइम है – छूटी फिल्में देख लें

फिल्मी दुनिया – अब भी टाइम है – छूटी फिल्में देख लें

05-02-15 Mano - Film - Queen Posterपिछले महीने एक के बाद एक हिंदी फिल्मों और उनसे जुड़े हीरो, हिरोइन, संगीतकार, निदेशक – इन सब के काम को सराहने के लिए अवार्ड या पुरस्कार समारोह आयोजित हुए। तो क्या कहते हैं ये अवार्ड? आखिर कौन है जो सब समारोह में बाज़ी मार ले जा रहा है?
सबसे पुराने और देश में शायद सबसे सम्मानित हैं ‘फिल्मफेयर अवार्ड’। इनमें बेहतरीन हीरो का पुरस्कार शाहिद कपूर को ‘हैदर’ फिल्म के लिए मिला और कंगना रनावत को ‘क्वीन’ फिल्म के लिए बेहतरीन हिरोइन का। ‘स्क्रीन अवार्ड’ और ‘स्टारडस्ट अवार्ड’ में भी साल की बेहतरीन फिल्म ‘क्वीन’ ही थी पर बेहतरीन अभिनेताओं में ‘हाइवे’ के लिए रंदीप हुड्डा और ‘मैरी काॅम’ के लिए प्रियंका चोपड़ा चुने गए।
‘फिल्मफेयर अवार्ड’ में पाकिस्तान के हीरो फव्वाद खान को उनकी पहली बाॅलीवुड फिल्म के लिए पुरस्कृत किया गया। पर अंत में देखा जाए तो साल 2014 की विजेता फिल्मों में ‘हैदर’, ‘क्वीन’, ’हाइवे’ और ‘मैरी काॅम’ रहीं। अगर आपकी ये फिल्में छूट गई हों तो इन्हें ज़रूर देखें। इनमें कुछ तो खास होगा।