अक्षय कुमार की एक और एक्शन फिल्म आई और लोगों के दिलों पर छा गई। 23 जनवरी को रिलीज़ हुई फिल्म ‘बेबी’ आज के दौर में सटीक है। आतंकवाद और देशप्रेम के बारे में इस फिल्म को 26 जनवरी के मौके पर निकाला गया और लोग भारी तादात में छुट्टियों के इस सीज़न में इसे देखने पहुंचे।
’बेबी’ दरअसल आतंकवाद से लड़ रहे एक खूफिया गुट का नाम है। इसी का हिस्सा है अक्षय कुमार जिन्हें देश में होने वाले आतंकवादी हमलों के बारे में पता चलता है। इन हमलों को नाकाम और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए वो और उनकी टीम दिल्ली से नेपाल और नेपाल से सउदी अरब तक जाते हैं।
‘बेबी’ को जनता ने और फिल्मों के आलोचकों ने सराहा है। अक्षय कुमार को खास पसंद किया गया है। फिल्म की कहानी तेज़ी से बढ़ती है और हर सीन में मौजूद रोमांच देखने वालों का ध्यान इधर-उधर नहीं होने देता है। ‘बेबी’ अक्षय कुमार की कई फिल्मों की तरह लड़ाई और ऐक्शन से भरी हुई है लेकिन अगर ठंड के इस मौसम के जाते-जाते कोई फिल्म है जो देखने लायक और पैसा वसूल है तो वो ‘बेबी’ ही है।
फिल्मी दुनिया – अक्षय कुमार की ‘बेबी’ हुई हिट
पिछला लेख