सीतामढ़ी। यहां उपस्वास्थ्य केन्द्र की संख्या 211 और शिवहर में 103 है। लेकिन वहां बुनियादी सुविधाएं भी नहीं उपलब्ध हैं। कहीं तो उपस्वास्थ्य केंद्र खुलता ही नहीं। जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकास पंजियार का कहना है उपस्वस्थ्य केंद्र रोज खुलना चाहिए। ए.एन.एम. को महीने में दो से तीन दिन आंगनवाड़ी केन्द्र पर टीकाकरण करना होता है। बाकी दिन उसे उपस्वास्थ्य केन्द्र रहना चाहिए।
-डुमरा प्रखण्ड के पकटोला के उपस्वास्थ्य केन्द्र की छप्पर टूटकर नीचे गिर रहा है।
-रीगा प्रखण्ड के रामनगरा बाजार में भी केन्द्र बंद ही रहता हैं। कांति देवी, सीता देवी, जयमन खातून ने बताया कि उपस्वास्थ्य केन्द्र कभी नहीं खुलता है। न ही कोई दवा मिलती है। कभी-कभी ए.एन.एम. दिखाई देती है। जब सवाल करते हैं, तो कहती है कि हम लोग कहां-कहां ड्यूटी करें। ए.एन.एम. नीलम, मालती, अनुपमा कुमारी का कहना है कि हम लोगों को कभी ज़िला, कभी प्रखण्ड, कभी आंगनवाड़ी सेन्टर पर ड्यूटी करने जाना पड़ता है। तो रोज़ कैसे उपस्वास्थ्य केन्द्र जाएं?
फिर किस काम का उपस्वास्थ्य केंद्र
पिछला लेख