खबर लहरिया जवानी दीवानी फर्जी खबरों का अब बजेगा बैंड: चुड़ैल वीडियो किया था खूब फॉरवर्ड? अब जान लो असलियत!

फर्जी खबरों का अब बजेगा बैंड: चुड़ैल वीडियो किया था खूब फॉरवर्ड? अब जान लो असलियत!

 

 

फेक न्यूज़ का खुलासा करने वाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ के साथ हमारी पार्टनरशिप!

 

 

 

आज पढ़िए चुड़ैल वीडियो के पीछे का राज़!

“बांदा नवाब टैंक के पास मे पुलिस की गाडी के सामने रात के समय आयी चुडैल, चुडैल से डरकर गाडी पीछे दोडाते पुलिसकर्मी, साहस दिखाते हुए एक पुलिस कर्मी ने बनायी वीडियो, वीडियो मे गाडी के पीछे दोडती चुडैल साफ दिखायी दे रही है Iदोस्तों इसको इतना शेयर करो की दुनिया भर में ये वीडियो पहुच जाये हे विडियो एक डीएम रियल है बाँदा जिले का है।

 

इस संदेश के साथ बुंदेलखंड के बांदा ज़िले में व्हाट्स ऐप्प, फेसबुक और ट्विटर पर एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ।

https://www.facebook.com/dineshkushwaha.dinesh.7/videos/2163980367224201/

 

बांदा नवाब टैंक के  पास मे पुलिस की गाडी के सामने रात के समय आयी चुडैल, चुडैल से डरकर गाडी पीछे दोडाते पुलिसकर्मी, साहस दिखाते हुए एक पुलिस कर्मी ने बनायी वीडियो, वीडियो मे गाडी के पीछे दोडती चुडैल साफ दिखायी दे रही है Iदोस्तों इसको इतना शेयर करो की दुनिया भर में ये वीडियो पहुच जाये हे विडियो एक डीएम रियल है बाँदा जिले का है

https://www.facebook.com/dineshkushwaha.dinesh.7/videos/2163980367224201/

 

हमने 14 अगस्त 2018 को हमारे मीडिया पार्टनर ऑल्ट न्यूज़ को सूचित किया कि यह अफवाह किस तरह यूपी के बांदा में व्हाट्स ऐप्प के जरिये लोगों तक पहुंची है फिर ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि यह विशेष वीडियो फेसबुक पर 2015 में भी वायरल हुआ था

इन तस्वीरों में आप देखेंगे कि किस तरह इस एक वीडियो को 2015 में भारत के अलग अलग हिस्से का बता कर फेसबुक पर फैलाया गया है अर्थात यह वीडियो 2015 से फ़ैल रहा है अभी हाल का नहीं है

2016 में यह वीडियो The New Health Truth वेबसाइट के अनुसार U.K में वायरल था डेली UK वेबसाइट के एक रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो 2016 में पुणे का बताकर भी वायरल था वहीँ एक Land of Nightmares नामक वेबसाइट ने इसे सऊदी अरबिया का बताया था

जब ऑल्ट न्यूज़ ने YouTube पर कुछ ‘कीवर्ड्स’ यानी अहम् शब्दों  के साथ सर्च किया तो उन्हें इस वीडियो के कई version यानी रूप मिले, जिसमें इस वीडियो को दूसरे देश का बता के अपलोड किया गया है हमें YouTube पर सबसे पुराना संस्करण मिला इस वीडियो का जो 2014 में अपलोड किया गया है जिसे नीचे देखा जा सकता है

यहाँ इसे सऊदी अरबिया का बताकर अपलोड किया गया है, और यह हमें मिला अबतक का सबसे पहला रूप है मतलब यह कि यह वीडियो बांदा या बुंदेलखंड या यूपी तो क्या, इस देश का ही नहीं है!

सऊदी अरबिया का होने का जिक्र एक फैक्ट-चेकर यानी ख़बरों के पीछे के सच को ढूंढने वाले ने भी कहा है जिसने इस विडियो का तथ्य-जाँच किया है, जिसे नीचे देखा जा सकता है

 

वायरल वीडियो पर हमारी वीडियो स्टोरी देखने के लिए, यहाँ क्लिक करें
To read Most Wanted: Chudail, click here

 

ऑल्ट न्यूज़ के साथ