आज सुबह साढे 3 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 242 में आग लग गई। आग की शुरुआत कमरे में लगे एसी से हुई थी। उसके बाद कमरे में धुंआ भर गया। जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
हालांकि इस आग में प्रधानमंत्री कार्यालय के किसी आधिकारिक दस्तावेजों में आग लगी है या नहीं ये जांच के बाद पता चलेगा। अभी तक आग से हुए नुकसान का कोई अंदाजा नहीं लग पाया है।
दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाल लिया। इससे पहले 20 मार्च 2016 को साउथ ब्लॉक के कमरे में आग लग गयी थी। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। साउथ ब्लॉक के परिसर में प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्षा और विदेश मंत्रालय के कार्यालय हैं।
आग को बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को करीब 20 मिनट का वक्त लगा।
वहीं, इससे पहले 29 अप्रैल 2014 को प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात एक संयुक्त सचिव के कार्यालय में आग लगी थी। इस घटना में कंप्यूटर, यूपीएस, फर्नीचर समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए थे।