दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण फुटबॉल प्रेमियों को झटका लग सकता है। दरअसल फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप भारत समेत 24 देशों में 6 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। दीपावली के चलते दिल्ली का प्रदूषण स्तर आसमान छू जाता है जो कि केवल दिल्ली में रहने वालो के लिए ही नहीं बल्कि फीफा खेल आयोजन करने वालो के लिए भी चिंता का विषय बन चुका है।
ऐसे में दिल्ली में केवल ग्रुप चरण के मैच खेले जाने की संभावना है और बाकी के दीपावली के बाद खेले जाने वाले नॅाक आउट मैच नवी मुंबई, मडगांव, कोच्चि, गुवाहाटी और कोलकाता में खेले जा सकते हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले साल भारत को विश्व के सबसे प्रदूषित देशों में 11वां स्थान दिया था। बता दें कि इससे पहले भी, पिछले साल दिल्ली में होने वाले दो रणजी ट्रॉफी मैचों को बी सी सी आई ने बढ़ते प्रदूषण के कारण रद्द कर दिया था।