राजस्थान के अजमेर जिले में लगने वाले पुष्कर मेले में हर साल दुनिया भर से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। ये मेला पुष्कर नाम की झील के किनारे हर साल नवम्बर में होता है। इस साल पुष्कर मेला 9 नवम्बर को शुरू हो रहा है और 17 नवंबर तक चलेगा। पुष्कर मेला खासतौर पर ऊंटों की खरीद-बिक्री के लिए लगने वाला मेला है। यहां लाए जाने वाले ऊंटों को उनके मालिक खूब सजाते हैं, ताकि उन्हें अच्छे से अच्छा खरीदार मिल सके। राजस्थान के आसपास के तमाम इलाकों से आदिवासी और ग्रामीण अपने-अपने पशुओं के साथ मेले में आते हैं।