कराची, पाकिस्तान। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में 13 मई को कुछ बंदूक धारियों ने तिरालिस लोगों की हत्या कर दी। मोटरसाइकिल पर सवार कुछ हमलावरों ने यात्रियों से भरी बस को निशाना बनाया। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं।
सिंध के आईजी गुलाम हैदर जमाल ने बताया कि हमलावरों की संख्या छह थी। इन्होंने बस के अंदर घुसकर फायरिंग की।
जिस बस को हमलावरों ने निशाना बनाया, उसमें शिया समुदाय के साठ से अधिक लोग सवार थे।
इस गोलीबारी में घायल होने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को मेमन अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इनमें से कई की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक हमलावरों ंने पहले बस के ड्राइवर को गोली मारी और फिर बस के अंदर घुसकर फायरिंग कर दी।
पाकिस्तान में बस पर सवार तिरालिस लोगों की हत्या
पिछला लेख