कराची, पाकिस्तान। 19 अप्रैल को पाकिस्तान के मशहूर टी.वी. पत्रकार हमीद मीर पर तीन बंदूकधारी लोगों ने कराची शहर के हवाइअड्डे के बाहर गोलियां चलाईं। मीर को छह गोलियां लगीं पर आपरेशन के बाद डाक्टरों ने बताया है कि वे खतरे से बाहर हैं।
हामिद मीर पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार माने जाते हैं। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं के इंटरव्यू किए हैं और इस समय ओसामा बिन लादेन पर किताब लिख रहे हैं। उन्होंने शुरू से ही पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आई.एस.आई. के खिलाफ लिखा है।
मीर के भाई आमिर ने पाकिस्तानी सरकार की खूफिया एजेंसी आई.एस.आई. के मुखिया जनरल ज़हीरुल इसलाम पर हमले का आरोप लगाया है। आमिर के अनुसार मीर की विवादित पत्रकारिता इसका कारण है।
पाकिस्तान में पत्रकार पर बरसाई गोलियां
पिछला लेख