हिंदी फिल्मों के मशहूर हीरो दिलीप कुमार के पाकिस्तान के पेशावर में स्थित पुश्तैनी घर को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया गया है। वहां के प्रधानमंत्री नवाज़शरीफ ने जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करवाने के बाद इसे एक संग्रहालय में बदलने का आदेश दिया है।
पाकिस्तान के पत्रकार शिराज़ हसन ने बताया कि पाकिस्तान में हिंदी फिल्मों को लोग बेहद पसंद करते हैं। पृथ्वी राज कपूर और शाहरुख खान जैसी फिल्मी हस्तियों की जड़ें भी यहीं से जुड़ी हैं। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर. 1922 को पेशावर में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।
1930 में दिलीप कुमार का परिवार भारत आ गया था। उनके बचपन का नाम मोहम्मद यूसुफ खान था। पाकिस्तान के प्रवक्ता मंजूर अली मेनन ने बताया कि दिलीप कुमार के घर में उनकी उम्दा तस्वीरों के ज़रिए उनके पाकिस्तान से बंबई तक का सफर भी दिखाया जाएगा।
पाकिस्तान में दिलीप कुमार का घर बना राष्ट्रीय विरासत
पिछला लेख