खबर लहरिया राजनीति पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 78.05 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 78.05 फीसदी मतदान

Untitled-2

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चैथे चरण में सोमवार को 49 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 78.05 फीसदी मतदान हुआ।
चुनाव संबंधी विभिन्न घटनाओं के सिलसिले में 229 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, चैथे चरण में दो जिलों की 49 विधानसभा सीटों पर 78.05 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तरी 24 परगना जिले में 79.16 फीसदी तथा हावड़ा जिले में 75.46 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला।
दूसरी ओर,चुनावों के पांचवें दौर में सबकी निगाहें महानगर की भवानीपुर सीट पर टिकी हैं। यहां मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं।
49 विधानसभा सीटें, एक करोड़ से अधिक मतदाता
उत्तरी 24 परगना, विधाननगर और हावड़ा जिले में सभी 49 सीटों के लिए कुल 1.08 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। वोटिंग करीब 12,500 मतदान केन्द्रों पर की गयी।
चैथे चरण के चुनावों में अमित मित्रा, पुर्णेन्दु बसु, चन्द्रिमा भट्टाचार्य, ब्रत्य बसु, ज्योतिप्रिय मलिक और अरूप राय जैसे तृणमूल के कई मंत्रियों के भाग्य का फैसला होगा।
इस चरण में 345 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें से 40 उम्मीदवार महिलाएं हैं।