खबर लहरिया मनोरंजन टॉयलेट एक प्रेम कथा

टॉयलेट एक प्रेम कथा

निर्देशक: श्री नारायण सिंह
कलाकार: अक्षय कुमार, भूमि पेड्नेकर, अनुपम खेर, दिव्येंदु शर्मा, सना खान

खुले में शौच की प्रथा और आदत को आड़े हाथ लेती ये फ़िल्म बॉलीवुड की मसाला फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी मथुरा के पास के गांव में स्थित केशव (अक्षय कुमार) और जया (भूमि पेड्नेकर) की प्रेम कहानी है। खुले में शौच की प्रथा और आदत को आड़े हाथ लेती ये फ़िल्म बॉलीवुड की मसाला फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी मथुरा के पास के गांव में स्थित केशव (अक्षय कुमार) और जया (भूमि पेड्नेकर) की प्रेम कहानी है।  शादी के बाद, जब जया खुले में शौच करने से जब जया खुले में शौच करने से मना कर देती है और नाराज़ हो कर अपने घर जाने की बात करती है तब केशव यह फैसला लेता है कि चाहे कुछ भी हो जाये लेकिन वो गाँव में शौचालय बनवा कर ही रहेगा और यही उसकी ज़िन्दगी का मकसद भी बन जाता है। सालों से चले आ रहे गांव वालों की धारणाओं से लेकर पंचायत और अधिकारीयों के बहाने और अक्षमताओं से केशव किस तरह से लड़ता है, फ़िल्म में यही दिखाया गया है।  ये फिल्म मोदी सरकार द्वारा जारी किये गए स्वच्छ भारत अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से सिनेमा घरों तक आई है और शायद यही वजह है कि इसे सरकार का समर्थन भी मिला है। फ़िल्म के कलाकारों में खास कर अक्षय कुमार की प्रधानमंत्री मोदी से के साथ हुई मुलाकात भी इस फ़िल्म के प्रमोशन का एक हिस्सा रही है। आने वाले 11 अगस्त को यह फ़िल्म रिलीज होने वाली है।

रिपोर्ट- खबर लहरिया ब्यूरो