जिला ललितपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी के अवसर में 1 अप्रैल 2017 को यहां एक वृद्ध आश्रम खोला गया है।देहाती ग्राम उत्थान समिति की तरफ से यह आश्रम खोला गया है।
समिति प्रबन्धक विजेन्द्र मिश्रा का कहना है कि 20 15 में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि हर जिले में एक वृद्ध आश्रम खोला जायें।समाज में चालिस प्रतिशत बुजुर्ग हैं जिनकी देखभाल कोई नहीं करता हैं।ऐसे बुजुर्गों के लिए वृद्ध आश्रम खोलें जायेंगे। इस आश्रम में बुजुगों को रहनें खाने की व्यवस्था की जायेगी।
ग्यासी का कहना है कि घर में परेशान करते थे इस लिए आश्रम में रहते है।आश्रम में बुजुर्गो की देखभाल करने वाला शिवम पाण्डेय का कहना है कि बुजुर्ग के सहयोग के लिये आश्रम खोला गया है।रिंकू सिंह का कहना है कि जो वृद्ध निराश्रित हैं उनको आश्रम में जगह मिलेगी।बच्चे है उनको आश्रम में रहने के लिए तहसील में आवेदन करना पड़ेगा।अधिकारी की स्वीकृति मिलने के बाद ही उनको रखा जायेगा। परन्तु इस आश्रम में बिना स्वीकृति के वृद्ध रह रहे हैं।
बाईलाइन-राजकुमारी
07/09/2017 को प्रकाशित