खबर लहरिया मनोरंजन नहीं रहे खुशवंत सिंह

नहीं रहे खुशवंत सिंह

INDIA'S BEST KNOWN COLUMNIST SPEAKS TO REUTERS IN NEW DELHI.पत्रकार और लेखक खुशवंत सिंह का दिल्ली स्थित अपने आवास पर बीस मार्च को निधन हो गया। वह निन्यानवे साल के थे। खुशवंत को सबसे पहली प्रसिद्धी भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित किताब ट्रेन टू पाकिस्तान से मिली। खुशवंत सिंह कई अखबार और पत्रिकाओं के लंबे समय तक संपादक भी रहे। हिस्ट्री आॅफ सिख यानी सिखों का इतिहास नाम से लिखी किताब को खूब सराहना मिली। खुशवंत सिंह कई अखबारों और पत्रिकाओं के संपादक रहे। इनकी भाषा बहुत चुटकी लेने वाली और पैनी थी। भारत सरकार ने उन्हें 1974 में पदम भूषण से सम्मानित किया था।