लखनऊ। बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की उम्र पर तब सवाल खड़ा हो गया जब 7 जनवरी को उन्होंने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने नामांकन के कागज़ात जमा किए। 2009 में उन्होंने अपनी उम्र पचास बताई थी और छह साल बाद उनके कागज़ों में उनकी उम्र चैवन थी।
सिद्दीकी को फौरन निर्वाचन आयोग को सूचना भेजनी पड़ी कि उनके कुछ प्रमाण पत्रों में उनकी गलत जन्म तिथि होने के कारण गड़बड़ी हुई थी। उनकी उम्र दरअसल छप्पन है।
23 जनवरी को विधान परिषद की बारह सीटों के लिए उत्तर प्रदेश में चुनाव होना है।
नसीमुद्दीन की उम्र क्या है?
पिछला लेख