खबर लहरिया सीतामढ़ी नए साल में क्या मिलेगी बिजली

नए साल में क्या मिलेगी बिजली

अभियंता सुरेश प्रसाद शिवहर

अभियंता सुरेश प्रसाद

जिला शिवहर में बढ़ रही परेषानीयों को देखकर जिला में अब षहर और गांव क्षेत्र की बिजली अलग कर दी गई है। जिसका षुभ आरंभ 30 दिसम्बर 2013 के षाम को किया गया।
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेष प्रसाद ने कहा कि इससे लोगों को सुविधा मिलेगा। क्योंकि जिला में ही सारे कार्यालय है हर जगह बिजली की जरुरत होती है। लोग इसकी पूर्ती के लिये जनरेटर लेते है। लोगों की हमेशा शिकायत रहती थी की बिजली का पैसा लगता है पर सुविधा पूरी नहीं मिल पाती है। लेकिन अब पूरे बिहार में शहरी क्षेत्र में चैबिसों घण्टे बिजली दी जाएगी। गांव के लिये बारह से पन्द्रह घण्टे बिजली दी जाएगी। हम सारी व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हैं। ये नए साल पर लोगों के लिए तोहफा होगा। माधोपुर छाता के बाबुलाल ठाकुर ने बताया कि इससे हमें सुविधा मिलेगी। दुकानदार विरेन्द्र कुमार का कहना है कि सरकार का जो नया नियम लागू किया गया है वो कारगर हो तो हमारा जनरेटर का पैसा बचेगा।