भारत के सोलहवीं लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल गया है और नरेंद्र मोदी अगले प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं। इस मौके पर कई देशों की सरकारों ने नई भारतीय सरकार के साथ काम करने की इच्छा जताई और मोदी को बधाई दी।
मोदी के अमेरिका जाने की बात पर 2005 से विवाद रहा है। गुजरात दंगों के कारण अमेरिका ने मोदी को वहां जाने के लिए अनुमति देने से 2005 में मना कर दिया था। अब उनके प्रधानमंत्री बनने पर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 16 मई को नरेंद्र मोदी को फोन पर बधाई दी और अमेरिका और भारत के आगे के संबंधों पर बातचीत के लिए उन्हें अमेरिका आने का न्यौता दिया।
साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने भी मोदी को बधाई दी और उन्हें पाकिस्तान आने का न्यौता दिया। पाकिस्तान और इससे पहले की भाजपा की एन.डी.ए. सरकार के रिश्तों में तनाव था। एन.डी.ए. की सरकार के राज में ही भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था।