जिला महोबा, ब्लाक जैतपुर, गांव लाड़पुर एते के आदमी खुले में शौच करें खा मजबूर हे। जभे की भरत सरकार को वादा हे की 2019 तक कोनऊ भी आदमी बाहर शौचालय खा न जाये।
मुलिया, रामप्यारी ओर कलिया कहत हे की गांव में तीन सौ आदमी हे जोन बाहर शौच करें खा मजबूर हे। आज तक प्रधान ने हमें एकऊ शौचालय नई बनवाये हे। कलिया सझली ओर जानकी कहत हे कि हम लोग बीच गांव में रहत हे। रात बिरात एक किलोमीटर दूर जात हे। प्रधान हां कहके टार देत हे। चुख्रिया नाम की ओरत कहत हे कि बनी मजदूरी से पेट चलाउत हे। शौचालय के लाने सबसे ज्यादा हमईं खे परेशानी होत हे चार बजे से उठ के जाने परत हे अगर उजियारो हो गओ तो दूर दूर आदमी दिखान लगत हे।
प्रधान मूलचन्द्र कहत हे की मेंने शौचालय की मांग करी हे पे सासन के एते से नई मिलत हे। ब्लाक से हमें कहो जात हे की पेहले लोहीया गांव खे देने हे।
नई मिलत शौचालय, खुले में जायें खा मजबूर
पिछला लेख