जिला फैज़ाबाद। कोई भी अनोखी चीज़ देखने के लिए लोगों की भीड़ लगते समय नहीं लगता और अगर बात चित्ता सांप की हो, तो लोग सुनते ही देखने के लिए दौड़ पड़ते हैं।
ऐसा ही है मया ब्लाक के कस्बा रामगंज में जहां दसों साल से कई चित्ता सांप रहते हैं। इनको देखने रोज़ लोगों की भीड़ लगी रहती है। ठण्ड में निकलकर अकसर ये अजगर धूप सेंकते नज़र आते हैं।
देखने आए नंदलाल बताते हैं कि ये सांप बिना किसी डर के मस्ती में घूमते नज़र आते हैं। पर ना जाने कितनी बार वन विभाग की टीम इन्हें पकड़ने आई लेकिन पकड़ नहीं सकी। यहां के जयषंकर बताते हैं कि लोग सांपों का दूर से फोटो खींचते हैं। मानो सांप भी फोटो खिंचाने के लिए मस्ती कर रहे हैं।