बौस्टन, अमेरिका। 15 अप्रैल को अमेरिका के बौस्टन शहर में हुए दो बम धमाकों के मामले में रूस के चेचन्या राज्य के दो भाइयों को पकड़ा गया है। छब्बीस साल के तमरलान सारनाएव की पुलिस के साथ मुठभेड़ में 18 अप्रैल को मौत हो गई। उन्नीस साल के ज़ोखर सारनाएव को बौस्टन की पुलिस ने 19 अप्रैल को भारी नाकाबंदी के बाद ज़ख्मी हालत में पकड़ा।
बौस्टन में हुए धमाकों ने अमेरिका को चैंका दिया था। तीन लोगों की मौत हो गई थी और लगभग तीन सौ घायल हुए। धमाके में प्रेषर कुकर बम का इस्तेमाल किया गया था। सी.सी.टी.वी. कैमरे के वीडियो में दोनों भाइयों की चाल ढाल को देखकर पुलिस ने उनकी तस्वीरें 18 अप्रैल को जारी कीं जिसके बाद दोनों पकड़े गए। दोनों भाई 2004 से अमेरिका में रह रहे थे और अमरीकी नागरिक थे। शुरूआती सवाल-जवाब में पता चला है कि दोनों अमेरिका के मुसलमान देषों पर हमला करने से नाखुष थे और इसलिए ये धमाके किए गए।
धमाकों के जि़म्मेदार दो भाई
पिछला लेख