116 साल के जिरोमो किमूरा 12 जून 2013 की स्वाभाविक कारणों से मष्त्यु हो गई। जिरोमो जापान देष के रहने वाले थे और अपनी लम्बी जि़न्दगी में उन्होंने अपने परिवार को फलते-फूलते देखा। उनके सात बच्चे थे, चैदह बच्चों के बच्चे, पच्चीस बच्चों के बच्चों के बच्चे और तेरह बच्चों के बच्चों के बच्चों के बच्चे थे। जिरोमो का जन्म 19 अप्रैल 1897 को हुआ था। वे नब्बे साल तक खेती के काम में हाथ बंटाते थे। वे खुषमिजाज़ व्यक्ति थे जो कहते थे कि मेरी लम्बी उम्र का राज़ शायद हल्का खाना है।
दुनिया के सबसे बुजुर्ग आदमी चल बसे
पिछला लेख
ललितपुर को मिला जातिवाद पर नोटिस
अगला लेख