ब्रिटेन के एसेक्स में रहने वालीं क्लेरी स्टोनमैन का यह कुत्ता पहली नजर में आपको कुछ और लग सकता है और इसकी वजह है इसका विशाल आकार। सात फीट और छह इंच लंबे फ्रेडी का नाम दुनिया के सबसे विशाल कुत्ते के रूप में ‘गिनीज बुक’ में दर्ज हो गया है।
92 किलो वजनी फ्रेडी के खाने और दूसरी जरूरतों पर क्लेरी के हर साल करीब 12,500 पाउंड्स खर्च होते हैं। उसका पसंदीदा खाना भुना हुआ चिकन है। यह बात अलग है कि ग्रेट डेन प्रजाति का फ्रेडी अब तक क्लेरी के 23 सोफों पर भी हाथ साफ कर चुका है। हालांकि लगता नहीं कि इस पूर्व मॉडल को इससे कोई तकलीफ है। एक अखबार के साथ बात करते हुए वे कहती हैं, ‘फ्रेडी के साथ सोफे पर बैठकर ऐसा लगता है जैसे आप एक छोटे से हाथी के साथ बैठे हों।’
फ्रेडी की एक बड़े आकार की बहन भी है। इसका नाम है फ्लॉयर। ये दोनों कुत्ते 41 साल की क्लेरी की जान हैं। उनका कहना है, ‘ये दोनों मेरे बच्चों जैसे हैं। क्योंकि मेरे कोई बच्चे नहीं हैं।’ क्लेरी यह भी कहती हैं कि वे शादी करने के लिए तैयार हैं बशर्ते उनके जीवनसाथी को फ्रेडी के साथ घर साझा करने में दिक्कत न हो।