दिल्ली के 15 साल के निसार अहमद ने 21। 73 सेकेंड के समय के साथ नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है। इससे पहले उन्होंने 11 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था।
33वीं जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन अंडर 16 लड़कों के 200 मीटर फाइनल में राष्ट्रीय रिकार्ड से बेहतर प्रदर्शन किया। इसमें दिल्ली के फर्राटा धावक निसार अहमद ने नया रिकॉर्ड बना डाला।
इससे पहले दिल्ली में हुई स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर-16 श्रेणी में निसार ने 100 की दौड़ लगाकर रिकॉर्ड बनाया था।
दिल्ली के आज़ादपुर के रेलवे स्टेशन के बड़े बाग स्लम में एक कमरे के मकान में रहने वाले निसार ने आर्थिक तंगी के बावजूद हार नहीं मानी। निसार के पिता दिल्ली में रिक्शा चलाते हैं और मां दूसरों के घरों में बर्तन मांजती हैं।
निसार के पसंदीदा धावक जस्टिन गेटलिन हैं। दौड़ में वे उन्हीं की तरफ शुरुआत करना चाहते हैं।