बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही पटाखे की एक फैक्ट्री में 20 जनवरी शाम लगी भीषण आग में 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें यूपी की छह महिलाएं भी शामिल हैं। मामले की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि तीन महिलाएं सीतापुर जिले की हैं जबकि तीन अन्य उन्नाव जिले की हैं। हादसे के समय फैक्ट्री में से ज्यादा लोग मौजूद थे। कई घायल अस्पताल में हैं, जिनमें कुछ की हालत नाजुक है। देर रात तक दमकल विभाग व पुलिसकर्मी राहत व बचाव कार्य में जुटे रहे। दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच–पांच लाख रुपये, जबकि घायलों को एक–एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। शाहबाद डेरी थाना पुलिस ने फैक्ट्री मालिकों पर मुकदमा दर्ज कर इनमें से एक मनोज जैन को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।