मैं रिजवाना और मुझे खेल-कूद का बेहद शौक है। इस बार मुझे पहली बार लाइव मैच देखने का मौका मिला। 15 अक्टूबर की शाम दिल्ली, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दिल्ली डायनामोज और नार्थ ईस्ट यूनाइटेड के बीच फुटबाल का मुकाबला होने वाला था। यह मेरा पहला अनुभव था इसलिए मैं बहुत खुश थी और ख़ुशी के कारण मैच के पहले ही पहुँच गयी थी। सात बजते ही खिलाड़ियों ने मैदान में उतरना शुरू कर दिया और लोगों ने उनका तालियों के साथ, बैंड-बाजों के साथ स्वागत किया।
शुरुआत के चालीस मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ लेकिन उसके बाद जैसे ही कोई गोल होता, मैदान के सभी लोग इतने जोश के साथ टीम का साथ देते कि लगता था जैसे अभी कोई दर्शक मैदान में उतर जायेगा और जब गोल नहीं होता था तो सब सर पर हाथ रख चिंता में डूब जाते थे।
तीस हजार लोगों के बीच बैठक कर मैच देखना, फुटबाल खिलाड़ियों को खेलते हुए करीब से देखना यह सब मेरे लिए बहुत यादगार है। यह अनोखा अनुभव है जिसे याद करते हुए बार-बार मैं रोमांचित हो उठती हूँ।