म्यांमार देश में एक बार यानी दारू बिक्री करने की एक बड़ी दुकान के मैनेजर और उसके दो सहयोगियों को बौद्ध धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए 10 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने बार के प्रचार के लिए बनाए गए फेसबुक पेज में इन धर्म के धार्मिक गुरू बुद्ध की एक तस्वीर डाली थी। इसमें उन्हें हेडफोन पहने हुए दिखाया गया है। तस्वीर के चारों ओर लिखा है कि रविवार शाम गुजारें असीमित दारू और हुक्का के साथ।
7 दिसंबर को यह फोटो सामने आई थी। इसको लेकर बौद्ध धर्म का पालन करने वाले लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई। लेकिन फौरन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए तीन दिन का समय लगया। बत्तीस साल के फिलिप ब्लैकवुड, चालीस साल के टुन थुरिन, छब्बीस साल के को को लुविन ने करीब दो हफ्ते पहले ही यह बार खोला था। उन्होंने फेसबुक पेज से हंगामा मचने के बाद इस तस्वीर को हटाकर लोगों से माफी मांगी है। उनका कहना है कि हमने किसी गलत भावना से ऐसा नहीं किया है। हमें लगा कि बुद्ध एक ऐसे भगवान हैं, जिन्हें किसी भी समुदाय के बीच पसंद किया जाता है। इसलिए हमने प्रचार के लिए इसका उपयोग किया। बार को बंद कर दिया गया है।