खबर लहरिया जवानी दीवानी त्राल की शहिरा अहमद ने प्राप्त किए 12वीं कक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक

त्राल की शहिरा अहमद ने प्राप्त किए 12वीं कक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक

साभार: फ्लिकर

कश्मीर की 18 साल की शहिरा अहमद ने 12वीं कक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। शहिरा कश्मीर के दादसरा त्राल की रहने वाली हैं, साथ ही शहिरा हिजबुल मुजाहिदीन के बुरहान वानी के स्कूल की छात्रा हैं। लेकिन दोनों में अंतर इतना है कि एक ने कलम उठाई तो दूसरे ने बंदूक। शहिरा ने इस साल राज्य बोर्ड के 12 कक्षा में टॉप किया हैं, जिसमें उन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किये हैं। शहिरा ने ये अंक अशांति के उस माहौल में प्राप्त किये हैं, जब राज्य में 5 महीने के करीब विद्यालय और कॉलिजों को बन्द कर दिया था।
विद्यालय और निजी ट्यूशन नहीं मिल पाने के बावजूद शहिरा ने अपने पाठ्यक्रम को समय में पूरा किया, जिसके कारण वह ये अंक प्राप्त कर पाई हैं।
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से कश्मीर में लड़कियां 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर रही हैं।